जुकीनी की खेती, युवा किसान लगा रहा नई किस्म की सब्जी

बैकुण्ठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले का एक युवा ऑर्गेनिक और अलग अलग किस्म की सब्जी लगाकर आर्थिक लाभ कमा रहे है, अब वो जुकीनी की खेती कर रहा है, जुकीनी के स्वाद को भी लोग सराह रहे है और उसकी सब्जी हाथों हाथों बिक रही है।इस संबंध में युवा किसान भरत राजवाडे ने बताया कि वो बंगलोर से नई नई किस्म के सब्जी के बीज मंगवा कर खेती करते है, इस बार उन्होंने जुकीनी की खेती की है और फसल लगते ही उसकी बिक्री हो रही है। पूरी तरह से ऑर्गनिक खेती से लोगो का इस ओर ध्यान ज्यादा बढ़ा है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम केनापारा निवासी युवा भरत राजवाडे ने अपने खेतों में एक नई सब्जी लगाई है उसे जुकीनी कहते है, पीले रंग का खीरा के आकार की यह सब्जी को सलाद के रूप में भी खाया जाता है बेहद स्वादिष्ट यह सब्जी के फल को देख कर ही लालच आ जाता है बहुत कम पानी में इसकी फसल हो जाती है, इसे जनवरी माह में लगाया जाता है, इस सब्जी की बाजार में बहुत मांग है इससे भरत राजवाडे अच्छा आर्थिक लाभ भी कमा रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!