नदी में कूदे युवक का, एनीकट के पास मिला

सूरजपुर। विश्रामपुर गोरखनाथपुर फिल्टर इलाके में एक युवक के नदी में डूबने का मामला सामने आया था,बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ शराब पीने गया 19 वर्षीय युवक का शव शनिवार को सुबह से घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मोहरा एनीकट रामनगर के समीप मिला। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।बता दें कि एसईसीएल कालोनी क्षेत्र स्थित ज्ञानोदय मूकबधिर स्कूल के पीछे नर्सरी पारा निवासी किशन यादव पिता राजकुमार यादव 19 वर्ष अपने सौतेले पिता तारक दास, मामा पुनीत यादव और चाचा संजय यादव के साथ गुरुवार को शिवनन्दनपुर बस्ती गया था। वहां से चारों ने महुआ शराब खरीदी और रेण नदी के पास शराब का सेवन किया था। नशे में धुत किशन अपने सौतेले पिता और चाचा के साथ नदी में नहाने के मृतक किशन यादव,लिए कूदा था। उसी दौरान गहराई में चला गया और डूब गया था। शुक्रवार सुबह से शाम तक नगर सेना की डीडीआरएफ टीम ने नदी में युवक की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया था, लेकिन नदी में डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका था। शनिवार को सुबह रामनगर के पतरापारा स्थित मोहरा एनीकट में मछली मार रहे ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक शव देख पुलिस को सूचना दी। पता चला कि शव गुरुवार को नदी में डूबे 19 वर्षीय किशन यादव पिता राजकुमार यादव का है। शव मिलते ही नर्सरी पारा में मृतक के घर कोहराम मच गया।

Back to top button
error: Content is protected !!