सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, मौत

सूरजपुर। समीपस्थ ग्राम केतका में बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। बताया गया है कि ग्राम केतका देवल्लापारा का 24 वर्षीय सरोज कुमार पिता दिलकिशोर सिंह यहां जिला मुख्यालय के अरुणोदय कोचिंग में सीजीपीएससी की तैयारी कर रहा था। सरोज बीती रात घर मे भोजनोपरांत अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी देर तक युवक नहीं उठा तो घर वालों ने पहले तो उसे आवाज देकर उठाने का प्रयास किया मगर कमरे के अंदर से किसी प्रकार का उत्तर नहीं मिला। परेशान परिजन किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। सरोज शव कमरे के म्यार में मुफलर के सहारे फांसी पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यो और किस कारण से उठाया यह ज्ञात नहीं हो सका है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!