नशा मुक्त समाज बनाने आगे आएं युवा-आईजी

जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने आईजी ने दिलाई शपथ

सूरजपुर। युवा देश की ऊर्जा होते है। युवाओं की शक्ति का समाज वं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। इनकी भागेदारी से ही एक सभ्य समाज की संरचना होगी। नशे से दूर रहने के लिए, स्वस्थ जीवनशैली अपनाए, सकारात्मक सोच रखें और उन गतिविधियों में शामिल हो जो आपको खुशी देती है उक्त बाते सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने सूरजपुर पुलिस के नवजीवन अभियान के नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही और युवाओं, महिला-पुरूषों वं पुलिस कर्मियों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डीएव्ही पब्लिक के छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यक्ति कैसे नशे की जाल में फंसता है, नशे से बचाव वं उपचार को लेकर आकर्षक प्रस्तुति दी।गुरूवार, 26 जून 2026 को विश्रामपुर के ऑफिसर क्लब में सूरजपुर पुलिस के नवजीवन अभियान के नशा मुक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि नशे के कुरीति को खत्म करने के लिए संयुक्त प्रयास की जरुरत है, इसके लिए समाज के सभी वर्गो को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जो नशा नहीं करते वे खुशहाल होते है, व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नशे की लत से होने वाले गंभीर परिणामों पर प्रकाश डाला। नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में इण्ड-टू-इण्ड वं नशे का कारोबार करने वालों की सम्पत्ति कुर्क किए जाने के प्रावधान बताए। उन्होंने कहा कि आपका परिवार आप पर निर्भर होता है नशे की लत से फंस जाने पर परिवार काफी पीढ़ा से गुजरता है, एक अच्छे अभिभावक, माता-पिता बनें और अपने बच्चों व परिवार के लिए नशे से दूर रहें।आईजी सरगुजा रेंज श्री झा ने कहा कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 12 जून से 26 जून तक चलाया गया जिसमें जिले की पुलिस के द्वारा व्यापक अभियान चलाकर चलित थाना, स्कूल-कालेजों में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम, औद्योगिक इकाईयों, एसईसीएल के खदानों में कार्यरत कर्मियों को जिन्दगी को हॉ और नशे को ना कहने 6 हजार 5 सौ से अधिक लोगों को ई-शपथ दिलाया गया है। जिले की पुलिस नशे की रोकथाम को लेकर कार्यवाही के साथ ही रूचि लेकर जागरूकता में लगी हुई है।कलेक्टर एस.जयवर्धन ने कहा कि नशा बहुत ही घातक है, नशा करने वाला व्यक्ति अकारण दूसरों को परेशान करते है, नशे में फंसे व्यक्ति का मनोबल बढ़ाने तथा इलाज के लिए हमें प्रेरित करना चाहिए। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन ने मिलकर अधिक से अधिक लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया है। नशा हमें कुछ देता नहीं बल्कि हमारा सबकुल छीन लेता है इससे बचने के लिए खेलकूद, फिजिकल एक्टिविटी एवं शिक्षा की ओर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन को कहा कि नशे से बचाव को लेकर जागरूकता के आयोजन करें।एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध संगठित और प्रभावी प्रयास पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा है। जब आप नशे से दूर रहते है तो आपके स्वस्थ्य जीवन की संभावनाएँ कई गुना बढ़ जाती हैं। जीवन में आपके जो भी लक्ष्य हों, नशे से दूर रहते हुए उसे पूरी साहस के साथ हासिल करें, नशे की लत को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के रास्ते में न आने दें। वर्तमान में नशे के जाल में लगातार लोग फंसते जा रहे हैं, जिस तेजी से फैल रहे बीमारी रूपी नशे को खत्म करने पुलिस के अभियान में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने उपस्थित युवाओं को कहा कि आप देश की धरोहर हो, नशा मुक्त रहकर बेहतर भविष्य में बुनियाद मजबूती से बनाए।

कार्यक्रम को एसईसीएल विश्रामपुर के जीएमअजय सिंह ने भी संबोधित किया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो वं मंच का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएव्ही स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक वं स्कूली बच्चे सहित गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!