विश्रामपुर – NH – 43- ढाबा के पास सड़क हादसे में युवाओं की मौत

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – विश्रामपुर NH – 43- ढाबा के पास सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत हो जाने से शहर में मातम पसर गया है, हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई! मिली जानकारी के अनुसार नगर के गगनदीप बग्गा उम्र 28 वर्ष एवं गौरव राय उम्र लगभग 25 वर्ष दोनों छत्तीसगढ़ ढाबा की तरफ बुलेट वाहन क्रमांक सीजी 15 CZ 5506 में सवार होकर जा रहे थे! कार वाशिंग सेंटर के समीप पहुंचे थे की अचानक वाहन चला रहे गौरव राय ने बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा,और बाइक सड़क किनारे बने नाली के स्लैब से रगडाते हुए स्लैब के आखिरी छोर पर युवकों का सर टकरा जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई! घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया! हादसे के बाद से पूरा शहर एक तरफ सदमे में है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृत दोनों युवको का परिवार में इकलौता होने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है! मृतक गगनदीप बग्गा भाजयुमो मंडल शिवनंदनपुर के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए कार वाशिंग सेंटर का संचालन भी कर रहे थे,कुछ वर्ष पहले पापा के गुजर जाने के बाद एवं मां के कैंसर पीड़ित होने की वजह से परिवार की पूरी जिम्मेदारी इन पर ही थी, हाल में 4 महीने पूर्व इनकी विवाह भी हुई थी!
मृत दूसरा युवक गौरव राय भी परिवार में इकलौता होने के और हाल ही में इनकी किसी सरकारी विभाग में नौकरी लगी थी! ऐसे में इस सड़क हादसे से दोनो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इस दर्दनाक सड़क हादसे से पूरा शहर में शोक का माहौल है!