गोखनई नदी में डुबने से युवक की मौत

सूरजपुर । ओडग़ी। कुदरगढ़ धाम में दर्शन के लिए आ रहे अंबिकापुर के परिवार के एक सदस्य के साथ बड़ा हादसा हो गया। दरअसल गोखनई नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में रेत निकालकर छोड़े गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत, हो गई। दरअसल परिवार के सभी सदस्य कुदरगढ़ धाम पहुंचने से पहले उक्त स्थल पर रूक कर नहा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया। इससे परिवार में मातम पसरा हुआ है। अब उस ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग हो रही है जिसने बेतरतीब ढंग से खोदाई की, जिससे वहां बड़े-बड़े खाईनुमा गड्ढे हो गए हैं। 9 अप्रैल को अंबिकापुर घुटरापारा निवासी कन्हैया प्रसाद जायसवाल अपने दो पुत्र रोहित जायसवाल 18 वर्ष, रिशु जायसवाल, मां व अन्य सदस्यों के साथ कुदरगढ़ी माता के दर्शन के लिए घर से सुबह निकले थे। तभी रास्ते में मंदिर से 5 किलोमीटर पहले गोखनई नदी, पर बन रहे निर्माणाधीन पुल के बगल में रूक गए। ठेकेदार द्वारा रेत निकालने हेतु बेतरतीब ढंग से की गई खोदाई से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण वहां पानी का ठहराव हो गया है, लगभग 15 फीट गहरे खाईनुमा गड्ढों में पानी भरा हुआ है। यहां नदी जैसा ही पानी देखकर जायसवाल परिवार के सभी सदस्य स्नान करने लग गए। इसी बीच गहराई का अंदाजा न होने के कारण रोहित जायसवाल का पैर फिसलने से वह डूबने लगा, यह देखकर पिता व बड़े भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूबने लगे। यह देखकर वहां कुछ दूरी पर मौजूद अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाला, लेकिन रोहित की मौत हो चुकी थी।इस घटना से परिवार सदमे में आ गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!