चैत्र नवरात्र पर कुदरगढ़ मेले में सेवा देंगे युवक कांग्रेसी

सूरजपुर ।जिले के सुप्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्रि मेला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में यूथ सेवक के रूप में देंगे सेवा यूथ सेवक के मुख्य कार्य मंदिर परिसर का, साफ सफाई, श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था करना, मेला परिसर में साफ सफाई पर ध्यान एवं आपातकालीन स्थिति में प्रशासन एवं ट्रस्ट का सहयोग करना रहेगा।यूथ सेवको का संचालन सचेन्द्र पाठक के नेतृत्व में हो रहा है। आज नवरात्रि के पहले दिन सभी यूथ सेवक जगत जननी माँ कुदरगढ़ी के चरणों में हाजिरी लगाए।सेवा देने में पिंटू सिंह गुर्जर, विभव सिंह गुर्जर, प्रदीप सिंह बंटी, महेंद्र राजवाड़े, हरकेश राजवाड़े, बृजलाल सिंह, रितेश राजवाड़े, सविता पंडों, प्रतिमा सिंह, हिमानी देवांगन, नीलू सिंह, रीता देवांगन, रानी गुप्ता, मनोज सिंह, उमाकांत राजवाड़े, ज्ञानेश्वर राजवाड़े, संजू सिंह, राजकुमार सिंह, अनिवेश सिंह, प्रियांशु गुर्जर, गोविंदर सिंह, विष्णु राजवाड़े, सुरेश सिंह, गौरव यादव, चंदन, राजेश यादव, नागेश्वर काशी, महेश राजवाड़े, प्रिंसिपल सोनहा , नीरज राजवाड़े, अखिलेश, संजय देवांगन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!