एक लाख के नशीली इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्रवाई

सूरजपुर आबकारी महकमे के उड़नदस्ता टीम ने प्रतापपुर क्षेत्र में छापा मार कर करीब एक लाख रुपये के नशीली इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि मुखबिर की सुचना पर आबकारी के उड़नदस्ता विभाग ने आरोपी रामबरत रवि के घर दबिश दे आरोपी को भागते हुए नशीले इंजेक्शन सहित किया गिरफ्तार गया है। इसके पास से 200 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया है जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की टीम रही। गौरतलब है कि संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम के द्वारा नशीली दवाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। यह मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मसगा चंद्रेली का है।

Back to top button
error: Content is protected !!