शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ बलात्कार के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार
बसदेई पुलिस की कार्यवाही...

सूरजपुर।शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ शारीरिक उत्पीड़न के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पीड़िता की मां की शिकायत पर कार्यवाही बसदेई चौकी पुलिस ने की है,आरोपी युवक कोरिया जिले के बैकुंठपुर का रहने वाला है।मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक की मां ने सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 सितम्बर 2025 को उसकी बेटी ने घर पर आकर बताया था कि दो साल पहले 2023 में वह अपनी बुआ के घर गई थी तब वहां जितेन्द्र कुमार रजक से उसकी जान पहचान हुई थी।इसके बाद से दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी,जितेंद्र उससे शादी के लिए बोलता था लेकिन उम्र नहीं होने और अभी शादी नहीं करने की बात कहते हुए मना कर देती थी।वह बात करने से भी मना कर देती थी तो जितेंद्र आत्महत्या करने की बात करता था।सावन के महीने में 4 अगस्त सोमवार को दोपहर 2 – 3 बजे के बीच गंगौटी बाजार के तरफ गई थी, उसी समय जितेन्द्र उसके पास आया और घूमने जाने बोलने लगा।उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर अपनी मोटरसाइकल में बैठाकर ले गया। झुमका डेम और पार्क में घुमाने के बाद अपने घर के गया,यहां शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ बलात्कार किया और इसके बाद 19 सितंबर तक लगातार उसके साथ बलात्कार करते रहा। प्रार्थिया की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रहे