भेड़िया गांव में युवक सांप दोनों की मौत सांप कें मुंडी ही चबा गया युवक…

सूरजपुर – प्रतापपुर के भेड़िया गांव के युवक सांप दोनों की मौत बचने के लिये युवक ने ब्लेड से काटा था हाथ.बताया जा रहा है कि जब युवक को सांप ने काटा तब पहले तो उसने सांप को ही चवा लिया. इसके बाद खुद की जान बचाने सांप द्वारा काटे हुए हिस्से को ब्लेड से काटा ताकि जहर निकल जाए और आगे न बढ़ पाए। डालने वालीं थीं। युवक के बगल में ही मरा हुआ सांप पड़ा था और उसके सिर का हिस्सा गायब था। मृतक के मुंह में खून और सांप को काटकर खाने के निशान दिख रहे थे। उसकी कलाई सांप ने काटा तो युवक उसकी मुंडी ही चबा गया. सुनने में अजीब है लेकिन सच है और यह अजीबोगरीब मामला प्रतापपुर ब्लॉक के भेड़िया का है। युवक ने सोचा कि सांप को काटकर खाने से उसे जहर नहीं चढ़ेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और सांप के मरने के साथ उसकी भी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रेंवटी पुलिस चौकी अंतर्गत भेड़िया का 32 वर्षीय युवक कोमा नेताम पिता सुदल गुरुवार को घर के अंदर सोया था और गर्मी लगने के कारण बाहर आंगन में आकर सो गया। इस बीच करीब एक बजे उसे डंडा करैत नामक जहरीले सांप ने डंस लिया। उसने चिल्लाकर घर वालों को बुलाया लेकिन थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई।युवक की मौत के बाद घर में मातम तो पसर गया लेकिन मौके पर उन्होंने जो चीजें देखीं आशयं में.साथ में लेकर आए थे सांप.परिजन जब पोस्टमार्टम के लिए शव को प्रतापपुर लेकर आए थे तब उनके साथ मरा हुआ सांप था. सांप के सिर का हिस्सा गायब था। हालांकि इसे साथ लेकर आने के पीछे परिजनों की कोई सोच नहीं थी बस उद्देश्य यह बताने का था कि युवक उसे चया गया था और कहीं जहर इस कारण तो नहीं फैला है।
शरीर के कुछ हिस्सों में नहीं दिखे टुकड़े डॉ निमेश
प्रतापपुर में पदस्थ और युवक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर निमेश दुबे ने बताया कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तब सांप को चबाने और हाथ में काटने की बातें बताई गई थी। सुनने में यह अजीब लग रहा था. प्रमाण के लिए परिजन सांप भी रखे थे। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के विभिन्न हिस्सों को काटा गया था लेकिन सांप के टुकड़े नहीं दिखे। हो सकता है वे गलकर और नीचे चले गए हों. यह भी हो सकता है कि उसने चबाने के बाद उसे निगला न हो और टुकड़े पेट में न गए हों. जांच के लिए कुछ चीजें बाहर भेजी जा रही हैं जिसमें स्थिति और स्पष्ट हो जायेगी। खून निकला हुआ था जहां पर सांप ने काटा था। बताया जा रहा है कि युवक को जब सांप ने डसा तो उसने यह सोचकर कि सांप को खाने से शायद जहर नहीं चढ़ेगा.उसके जहर का काट भी उसी का जहर है.उसने सांप की मुंडी चचा ली। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी में दी और सुबह प्रतापपुर में उसका पोस्टमार्टम किया गया। सांप को कराने के बाद उसे चबा जाने की बात परिजनों पुलिसकर्मियों के साथ सभी सुनने वालों के लिए आचर्य में डालने वाली थी और घटना को लेकर चचर्चा हो रही है।