11 तक आजीवन सदस्य सूची पर कर सकते है दावा आपत्ति

सूरजपुर – भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सूरजपुर में प्रबंध समिति का गठन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में सीईओ सह जनरल सेक्रेटरी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा रायपुर द्वारा निर्देश जारी किया गया है। प्रबंध समिति के गठन की प्रक्रिया हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा सूरजपुर के 386 आजीवन सदस्यों की सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर 08 अक्टूबर को किया गया है। यदि किसी सदस्य को आपत्ति हो तो 11 अक्टूबर समय सायं 05 बजे तक अपना दावा आपत्ति संबंधी आवेदन मय सदस्यता रसीद सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद दावा आपत्ति मान्य नहीं होगी। 11 अक्टूबर के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर आजीवन सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। जिसके आधार पर निर्वाचन के द्वारा प्रबंध समिति के गठन की कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!