साइकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण : प्रदेश को समझने निकले यश सोनी,

सूरजपुर । साइकिल से पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण कर रहे यश सोनी राजनांदगांव से साइकिल यात्रा में निकले हुए हैं। बता दें कि, यश सोनी साइकिल यात्रा करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के लोगों से मिलेंगे और सरकार की योजनाओं और सरकार की असफलताओं के बारे में जानकारी लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करेंगे। इसी तारतम्य में यश सोनी मंगलवार को जिले के जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचे।

वहां उन्होंने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच व सहित जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर पुलिस के अच्छे कामों की सराहना की। यश सोनी 1 अप्रैल से राजनांदगांव जिले से निकलते हुए खैरागढ़, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही मनेंद्रगढ़ कोरिया

जिले का दौरा कर सूरजपुर पहुंचे हैं। वह गांव-गांव जाकर अपने 10 सूत्रीय उद्देश्यों को लेकर लोगों से मिलेंगे और 3 महीने बाद यात्रा को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की कोशिश करेंगे। छत्तीसगढ़ के लोग आखिर मुख्यमंत्री के कार्यकाल को किस तरह से देख रहे हैं इसके बारे में उन्हें बताएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!