जीएसटी सुविधा आपके द्वार अभियान पर हुई कार्यशाला

सूरजपुर। व्यवसायियों के सुविधा वं पंजीयन में दर्ज जानकारियों को अद्यतन करने हेतु प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है,उक्त संबंध में व्यवसायियों वं कर सलाहकारों वं चार्टड अकाउंटेंट को जानकारी देने वं जीएसटी से संबंधित अन्य समस्याओं के निराकरण चर्चा हेतु कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य जीएसटी सरगुजा की अध्यक्षता में आज कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12.08.2025 दिन मंगलवार को जिला पंचायत सूरजपुर के सभागृह में समय दोपहर 3 बजे किया गया है।इस आयोजन में विभाग की ओर से श्रीमती राखी अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त,सूखना राम उपायुक्त,संदीप साय उपायुक्त राज्य जीएसटी अम्बिकापुर,भूपेंद्र गोटी सहायक आयुक्त वं राहुल तिवारी, राज्य जीएसटी अधिकारी सूरजपुर, चंचल पैंकरा राज्य जीएसटी इंस्पेक्टर उपस्थित थे। जीएसटी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई, इसके अतिरिक्त विभिन्न बिंदुओं और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। CA हिमांशु अग्रवाल, नितेश भरद्वाज, मयंक गोयल, स्वयं गोयल आदि अधिवक्ताओं में वेद शुक्ला,योगेश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।व्यापारियों में मुख्य रूप से बाबूलाल अग्रवाल सूरजपुर,अशोक अग्रवाल विश्रामपुर,रौनक जैन,

Back to top button
error: Content is protected !!