सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को मिलने वाली सेवाओं के संबंध में कार्यशाला सम्पन्न

सूरजपुर – सूरजपुर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित व्यास की उपस्थिति में वाणिज्य वं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में कलेक्टर ने जिले के उद्योगपतियों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार वं वाणिज्य वं उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 की शुरूआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जुलाई 2024 में उद्योग व्यवसाय के सरलीकरण के लिए गई है, जिससे कि क्षेत्र के विकास को सकारात्मक दिशा दी जा सके। सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से बिजनस के ईज ऑफ डूइंग कान्सेप्ट पर फोकस किया जा रहा ताकि उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सके और क्षेत्र में रोजगार का सृजन किया जा सके। इसके साथ ही इन्होंने उपस्थित जनों से उद्योग को बढ़ाने एवं बेहतर क्रियान्वयन के लिए सुझाव भी मांगे। कार्यशाला में जिला व्यापार वं उद्योग केन्द्र, सूरजपुर के प्रबंधक अवधेष कुमार कुशवाहा ने पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से राज्य के उद्योगों को 16 विभागों के माध्यम से मिलने वाली 90 से अधिक सेवाएं उपलब्ध कराया जायेगा । उद्योगों को इस व्यवस्था का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, जिसकी व्यवस्था उद्योग विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है । औद्योगिक इकाईयों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान भी किया गया। उक्त कार्यालय में जिले के उद्यमियों वं औद्योगिक संगठन को आमंत्रित किया गया । औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि कार्यालय में उपस्थित होकर सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से 16 विभागों से मिलने वाली 90 सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किये । सिंगल विंडो सिस्टम उद्योग स्थापित करने से लेकर संचालित करने ते सम्पूर्ण सुविधाएं प्रदान करती है । इस सुविधा से उद्यमियों को अलग-अलग विभागों में अलग-अलग आवेदन नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सारी सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। इससे आवेदनों का समय पर निपटारा हो सकेगा और आवेदक एक क्लिक पर अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे ।आवेदकों को केवल एक बार लॉग-इन करना होगा और केवल एक बार ही दस्तावेज जमा करना होगा । उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। यदि कोई विभाग प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त जानकारी मांगता है तो आवेदक लॉन-इन करके इसे प्राप्त कर सकते हैं । भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है। किसी भी कार्यालय से ऑफलाईन सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष कलवंत गोयल वं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।