निर्माणाधीन टंकी से गिरकर श्रमिक की मौत

सूरजपुर. भैयाथान ब्लाक के ग्राम कोयलारी में पानी टंकी निर्माण कार्य में लगें एक मजूदर की टंकी से गिरने से मौत हो गई है। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम कोयलारी के प्राथमिक शाला के पीछे पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे भरत कुमार सहित अन्य तीन मजदूर काम कर रहे थे। टंकी के ऊपरी हिस्से में ढलाई की तैयारी चल रही थी । भरत कुमार छड़ मोड़ रहा था उसी दौरान वह अनियंत्रित होकर टंकी से नीचे गिर गया। जिसको स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ले गया जहाँ पर डॉक्टरों जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर भरत कुमार 23 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश के ग्राम अमवा दिगर टोला धोकरहा,थाना बरवापट्टी जिला कुशीनगर का बताया जा रहा है। झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। लापरवाही से गई जान जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी की टंकी निर्माण में सुरक्षा के कोई मापदंड का पालन नही किया जा रहा। जान जोखिम में डालकर मजदूरों से काम कराए जा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ठेकेदार द्वारा सेफ्टी किट नही दिया गया है अगर दिया गया होता तो इतना बड़ा हादसा नही होता। सेफ्टी किट में सेफ्टी बेल्ट, कैप, दस्ताने, रस्सी इत्यादि दिया जाता है ताकि अचानक गिरने पर भी मजदूर सुरक्षित रहे लेकिन ठेकेदार के द्वारा चंद रुपयों के लालच में सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुये मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है । यही नही ठेकेदार द्वारा अन्य प्रदेशों से मजदुर लाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है ताकि मजदूरी राशि भुगतान में बचत हो सके। साथ ही जानकर तो यह भी बताते हैं कि किसी भी मजदूर को निर्माण कार्य मे लगाने से पहले ठेकेदार को संबंधित निर्माण विभाग के माध्यम से मजदूर के श्रम पंजीयन की जानकारी जिला श्रम कार्यालय में जमा करना होता है ताकि मजदूर के साथ निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पीड़ित परिवारों को मदद मुहैया कराया जा सके।

परन्तु जल जीवन मिशन के कार्यों में इन सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!