पुलिस के नाक के नीचे कर रही महिलाए चोरी,पुलिस शिकायत का कर रहा इंतीजार

सूरजपुर विश्रामपुर
सूरजपुर जिला जितना कोयला खदानों के लिए जाना जाता है उतना ही कोयला चोरी के लिए भी बदनाम रहा है, सूरजपुर के कई इलाकों में कोयला चोर बेधड़क दिनदहाड़े अपनी जान को जोखिम में डालकर कोयले की चोरी कर रहे हैं, वहीं पुलिस कार्यवाही करने की बजाय शिकायत के इंतजार में बैठी हुई है, हम आपको बता दें सूरजपुर के विश्रामपुर इलाके में प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में पुरुष और महिलाएं एसईसीएल की बंद खदानों से जान को जोखिम में डालकर कोयले की चोरी करते हैं, कोयला चोरी में अभी तक दर्जनों ग्रामीणों की जान भी जा चुकी हैं, बावजूद इसके अभी भी इलाके में कोयला चोरी धड़ल्ले से चल रहा है, पहले चोरी रात में हुआ करती थी अब इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह दिन दहाड़े शहर के बीच से ही कोयला चोरी करके ले जाते नजर आते हैं, इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं, इस चोरी के कोयले को आसपास के ईट भट्ठों में खपाया जाता है,वहीं समय-समय पर पुलिस पर चोरों से मिली भगत का आरोप लगाता रहा है और यह तस्वीर इस आरोपी को बल भी दे रही हैं!
पुलिस विभाग इन चोरों पर कार्यवाही करने की बजाय शिकायत के इंतजार में बैठी हुई है!
ऐसे में जहां एक और ग्रामीणों की जान जोखिम में है,वहीं दूसरी ओर सरकार को प्रति महीने करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है!