महिला ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप 7 लोग सरेआम घूम रहे हैं !

द फाँलो न्यूज
सूरजपुर – इन दीनों सूरजपुर पुलिस फिर से सुर्खियों में है,जिले का दूरस्थ थाना बिहरपुर चांदनी के थाना प्रभारी पर स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर आरोप लगाया जा रहे हैं,दरअसल जुलाई महीने में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी,इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 5 महिला सहित 11आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था,आरोप है कि एक पक्ष के साथ लोगों के खिलाफ विवाद हुआ था पुलिस ने उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,जबकि दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है लेकिन पुलिस ने मात्र चार लोगों को ही गिरफ्तार किया है जबकि 7 लोग सरेआम घूम रहे हैं !
जिसको लेकर दूसरे पक्ष के परिजनों ने एस पी और आईजी से शिकायत की है !
वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है !