प्रसव उपरांत महतारी एक्सप्रेस तक जाने महिला को झलगी में करना पड़ा सफर

शशि जायसवाल

सूरजपुर। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. महिला को प्रसव उपरांत झलगी पर बैठाकर महतारी एक्सप्रेस वाहन तक ले जाया गया. उक्त तस्वीर से विकास के दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं और मानवता शर्मसार हो गई है.इस संबंध में बताया जाता है कि भैयाथान के ग्राम पंचायत बड़सरा के आमाखोखा निवासी इंद्र देव सिंह की पत्नी मानकुंवर उम्र 25 वर्ष दूसरी बार गर्भवती थी. आमाखोखा की सड़क बेहद खराब होने के कारण यहाँ चार चक्का का वाहन नहीं जा सकता. इसी बीच आज सवेरे 7 बजे घर पर ही महिला का प्रसव हो गया. जिसे आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेने जब महतारी एक्सप्रेस पहुंची तो खराब सड़क के कारण करीब एक किमी दूरी तक इंद्र देव के घर तक नहीं पहुँच सकी. जिसके कारण महिला को झलगी पर बैठा कर उसके पति और पड़ोसी ने महतारी एक्स प्रेस तक पहुंचाया. इस तस्वीर ने नेताओं के कथित विकास के दावों की पोल खोल दी है.

Back to top button
error: Content is protected !!