भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा की हुई शुरूआत रंगमंच मैदान में 25 तक राम जी के कथा का कर सकेंगे श्रवण

मूरजपुर । नगर के रंगमंच मैदान में आयोजित श्रीराम कथा के लिए शनिवार को यहां श्रीराम मंदिर से भब्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीराम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में 17 से 25 मई तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस श्रीराम कथा का स्वामी परमात्मानन्द गिरी जी महाराज पेंड्डा बाले सुमधुर वाणी से कथा व भक्ति ज्ञान का श्रवण करायेंगे प्रतिदिन सांयकाल 4 बजे से कथा का आयोजन होगा 18 से प्रतिदिन गायत्री हवन, 24 को भव्य दीप यज्ञ व 25 मई को भंडारे के साथ कथा का विश्राम होगा।