प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव कर रहे हड़ताल
सूरजपुर।ओड़गी। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा शासकीयकरण की मांग को लेकर दुर्गा पंडाल में 16 मार्च से से अनिश्चित कालीन हड़ताल में है।मात्र दो वर्ष परीक्षा अवधि के पशचात शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल किया जा रहा है।सचिवों के हड़ताल में रहने से पेंसन भुकतान,मनरेगा मजदूरी एवं ग्रामीण विकाश विभाग के समस्त कार्य,जन्म मृत्यु पंजीयन, गोबर खरीदी, कार्य बंद है।शासन के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का काम बंद है।जिसके कारण आम ग्रामीण जनता को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल में उपस्थित इंद्रपाल तिवारी अध्यक्ष जिला सचिव संघ सूरजपुर,लक्ष्मी पैकरा ब्लॉक अध्यक्ष , सतीश गुर्जर ब्लॉक सचिव,संजय गुर्जर,शांता राजवाड़े,प्रमोद सिंह,पारस कुजूर,सियाराम,विष्णु कुशवाहा,सुरदयाल सिंह,राजन सिंह,रामेश्वर पैकरा,घन श्याम साहू,चमरू राजवाड़े,रामकेश्वर पैकरा,शिवलाल राजवाड़े,अंजना बेग,रवि प्रताप,रामकुमार पाण्डेय,करमचंद यादव,हीरा सिंह,मुकेश जायसवाल,अरुण तिवारी,अमरकंटक जायसवाल, बिहारी लाल गुप्ता,बैकुंठ प्रसाद,बीरबल,देवनाथ सिंह,रामसुंदर राजवाड़े,सीताराम शामिल है।