हिंदू हाउस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली उत्सव २०२३ के उद्घाटन समारोह में देंगे प्रस्तुति

कोरिया – बैकुंठपुर जिले के नन्हे गायक ओम आग्रही,देश भर में अपना एक मुकाम हासिल किया है,उन्हें मॉरीशस ने अपने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले दीवाली उत्सव के लिए अपने गीतों की प्रस्तुति देने आमंत्रित किया है। मॉरीशस के हिन्दू हाउस द्वारा भेजे अपने निमंत्रण पत्र में बताया है किन हिंदू हाउस वर्ष १९९२ में स्थापित एक सामाजिक सांस्कृतिक और गैर-लाभकारी संगठन है। हिंदू हाउस हमारे मॉरीशस भाइयों और बहनों के बीच सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्य को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है। हिंदू हाउस के तत्वावधान में शिव प्रकाश मंदिर और गंगा तालाब में आध्यात्मिक पार्क सह धार्मिक रिट्रीट जैसी कई शाखाएं हैं, जिन्हें बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए स्थापित किया गया है और दैनिक आधार पर सेवाएं प्रदान की जाती हैं। हिंदू हाउस द्वारा मंत्रालयों और विभागों के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर कई त्योहारों का आयोजन किया जाता है, जैसे कि महा शिवरात्रि, श्रावण मास, दिवाली उत्सव, जिसमे प्रधानमंत्री सहित कई प्रमुख हस्तियों और अतिथियों के साथ शिरकत करते आये है। एक बार फिर वार्षिक परंपरा के अनुसार इस वर्ष हिंदू हाउस उपरोक्त आयोजन करेगा और राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली उत्सव 2023 के उद्घाटन समारोह को आधिकारिक तौर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे कोरिया के ओम अग्रहरि अपनी प्रस्तुति देंगे। आगामी २८ अक्टूबर २०२३ को हिंदू हाउस, कैसिस, पोर्ट लुइस में ये आयोजन होगा।

आपको बता दे कि ओम अग्रहरि कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के नन्हे गायक है जिन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है देश मे उन्होंने कई बड़े मंचो पर अपनी प्रस्तुति दी रखी है पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर वे अपनी प्रस्तुति देने मॉरीशस जाने वाले है।

Back to top button
error: Content is protected !!