बीवी के थे गैर मर्द से जिस्मानी संबंध,,पति बना नाजायज रिश्ते में रोडा तो उतार दिया मौत के घाट

द फाँलो न्यूज
सुरजपुर – जिस पत्नी ने सात जन्मों का साथ निभाने की कसम खाई थी,उसी पत्नी ने अवैध संबंध की वजह से अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की ही हत्या कर दी,फिलहाल पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है,दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के नमदगिरि गांव का है, जहां सुनील देवांगन की शादी लगभग १० वर्ष पूर्व लक्ष्मी देवांगन से हुई थी, दोनों की पारिवारिक जीवन बहुत अच्छी बीत रही थी, तभी कुछ महीने पूर्व मृतक सुनील के मित्र रामकुमार केवट से लक्ष्मी का परिचय हुआ और यह परिचय धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गया,जब इसकी जानकारी मृतक सुनील को हुई तो उसने रामकुमार के घर आने पर पाबंदी लगा दिया,जिससे नाराज होकर रामकुमार और लक्ष्मी ने मृतक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और ४ जनवरी के दरमियानी जब सुनील अपने घर में सो रहा था,तब रात दोनों ने मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को खेत में ले जाकर फेंक दिया,घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जब तहकीकात शुरू की तो मुखबिर से पता चला कि मृतक की पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध था,जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रामकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना।
गुनाह कबूल कर लिया,जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर न्याय हिरासत में भेज दिया।
………………………………………………………………
कार्यवाही
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई अरूण गुप्ता, संजय सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, हरिशंकर सिंह व संदीप शर्मा सक्रिय रहे।