भोजन को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने खा लिया ज़हर
बेटी को भी खिलाया, दोनों की हालत नाज़ुक,

सूरजपुर। घरेलू विवाद ने एक परिवार की खुशियों पर गहरी चोट छोड़ दी। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरपुर भकमा गांव में भोजन बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में पत्नी ने ज़हर खा लिया, और अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को भी ज़हर दे दिया।
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है।
गांव के लोगों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-छोटे घरेलू विवाद होते रहते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इतना खतरनाक मोड़ ले लेगा।
फिलहाल रामानुजनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सन्नाटा और चिंता दोनों फैला दी है।
