मौसम ने बदला मिजाज..एक मतदाता की हुई मौत…

सरगुजा- अंबिकापुर लुंड्रा विधानसभा के लमगांव क्षेत्र के कोट मतदान केंद्र से मतदान कर वापस लौट युवती और उसके साथ भाई एवं मां आकाशीय बिलजी की चपेट में आने से झुलस गए। गंभीर रूप से घायल युवती को अंबिकापुर मिशन अस्पताल लाया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कबूतरी दास 20 वर्ष कोट मतदान केंद्र में मतदान के लिए भाई मां के साथ पहुंची हुई थी। दोपहर 3 बजे वह अपने भाई प्रकाश दास एवं माधुरी बाई के साथ मतदान कर वापस घर लौट रही थी। तभी अचानक मौसम खराब होने और तेज बारिश होने पर तीनों एक पेड़ के नीचे रुक गए। तभी बदलो की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली कहर उनपर गिरा जिससे तीनो झुलस कर घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को होलीक्रास अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने कबूतरी दास को मृत घोषित कर दिया है उसके भाई और मां खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं