दिशा की बैठक में लिया गया जल संरक्षण शपथ

सूरजपुर । अप्रैल को सांसद सरगुजा चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय वं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया था । जिसमें जल संरक्षण पखवाड़ा जो कि दिनांक 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित है। के तहत माननीय सांसद महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी को जल शपथ दिलाया गया। शपथ के बाद अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा कि जल की प्रत्येक बुंद हमारे लिए कीमती है इसे बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। भूमिगत जल का स्तर लगातार गिर रहा है, जो भविष्य में जल संकट का कारण बन सकता है। अतः जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपस्थित विधायक प्रेमनगर भुलन सिंह मरावी जी, ने कहा कि धरती पर केवल 3 प्रतिशत जल ही पीने योग्य है। हम सभी को मिलकर आज से ही जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना पड़ेगा तथा आने वाले बरसात से पूर्व ही ऐसी व्यवस्था करनी पड़ेगी जिससे बरसात का पानी अधिक से अधिक मात्रा में भूमिगत हो सकें।
जिससे भूमिगत जल के स्तर में वृद्वि हो सकें। विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुन्तला पोर्ते ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों से भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने के लिए आहवान करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमारा सबसे बड़ा उपहार यही होगा कि हम सभी आज से ही जल संरक्षण के लिए जो भी उपाय हो उसको अपनाए तथा भविष्य को सुरक्षित करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, अन्य जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधिगण।
कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगरनाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती चांदनी कवंर, दिशा समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।