नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासीयो ने जमकर विरोध किया

महिलाओ का फूटा गुस्सा,, शराबियो का उत्पात और शराब दुकान के विरोध में किया प्रदर्शन,, प्रशासनीक अधिकारियो की

समझाइश में छूटे पसीने,, जमकर सुने फटकार,, अधिकारियो की हुई बोलती बंद,,

सूरजपुर – सूरजपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर वार्डवासीयो ने जमकर विरोध किया,, जहा शराब दुकान को बन्द कर विरोध जताया,, ऐसे में आबकारी अधिकारी और तहसीलदार ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाइश दीया, जहा विरोध करती महिलाओ ने बताया कि शराब दुकान के कारण बच्चे बिगड़ रहे हैं वहीं शराबियो के उत्पात से महिलाओ का घर से निकलना मुश्किल हो गया है,, ऐसे में शराब दुकान हटाने की माग कर रहे है,वही आबकारी निरीक्षक और तहसीलदार के द्वारा एक माह में शराब दुकान हटाने के आश्वासन पर वार्डवासियो ने विरोध प्रदर्शन बंद किया,,

Back to top button
error: Content is protected !!