महाराष्ट्र की भटकती हुई महिला को मिलवाया उसके परिवार से सखी सेंटर

सूरजपुर। सखी सेंटर को 05 जुलाई को  महिला हेल्प लाइन नं.181 के द्वारा सखी सूरजपुर को प्रकरण के संबंध में जानकारी दी गई कि बताया कि जयनगर बाजारपारा रेलवे ट्रेक के पास में 3-4 दिन से एक महिला उम्र लगभग 28 वर्ष जो कि मराठी भाषा बोल रही है भटकती हुई अवस्था में है। जानकारी प्राप्त होते ही सखी के द्वारा संबंधित थाने से सहयोग प्राप्त कर पीड़िता को रेस्क्यू कर सुरक्षा की दृष्टि से आश्रय हेतु सखी सेंटर में लाया गया, महिला के मराठी भाषा में बातचीत करने के कारण भाषा संबंधी समस्या आ रही थी इस हेतु मराठी भाषा जानकार व्यक्ति से महिला की बातचीत कराने पर वह अपना नाम मंगल फकिरा होलपादे, ग्राम-धनगारवाडी, पो0-पलसी, जिला-हिंगोली(महाराष्ट्र), की रहने वाली बताई। सखी सेंटर के द्वारा पीड़िता के बताए गए पता के संबंध में संबंधित थाना वं सखी वन स्टॉप सेंटर हिंगोली से संपर्क किया गया वं व्हॉटसअप वं सोशल नेटवर्क के माध्यम से पीड़ित महिला के परिवार जनों की पतासाजी की गई। आज पीड़ित महिला के परिवारजनो का पता लगा  पीड़ित महिला के भाई को जानकारी मिलते ही महिला को लेने सखी सेंटर में आया। सखी सेंटर के द्वारा परिवारजन (भाई) वं महिला का परामर्श किया गया परामर्श पश्चात् पीड़ित महिला को सकुशल परिवारजन के सुपूर्द किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में सखी सेंटर के द्वारा भटकती हुई महिला को उसके परिवारजन से मिलाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!