वन विभाग कार्यलय निर्माण की नहीं मिली मजदूरी

0 जनदर्शन में आवेदन कर मजदूरी दिलाये जाने मजदूरों ने की मांग

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर। वन विभाग के कार्यालय भवन निर्माण में लगे मजदूरों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर मजदूरी राशि दिलाये जाने की मांग की है। जनदर्शन में दिए शिकायत पत्र में मजदूरों ने बताया है कि वन विभाग सूरजपुर कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में प्रारंभ किया गया था जो 2023 में कार्य पूर्ण कर वन विभाग को दे दिया गया है। जिसकी मजदूरी 465000 (चार लाख अड़सठ हजार) रूपये हुई है जो 2600 इस्कायर फिट भूमि पर बनाया गया है। निर्माण कार्य तत्कालीन रेंजर अच्छे लाल कारपेंटर के द्वारा कराया गया था। हम लोगों को मजदूरी के रूप में मात्र 150000 (एक लाख पचास हजार) दिया गया। बाकी पैसा अभी तक मुगतान नहीं किया गया है। रेंजर अच्छे लाल कारपेंटर का स्थानांतरण अम्बिकापुर हो गया है। जब हम वर्तमान रेजर के पास जाकर बोलते है तो वह हमारी बातों को नहीं सुनते है बोलते है कि जो कार्य कराया है वो भुगतान करेगा इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते है।

मजदूरों द्वारा मजदूरी दिलाए जाने की मांग की गई है। मजदूरी की मांग करने वालो में…. सत्य साये उमेश इंदर लाल बसंत रोहित लाल सूरज शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!