वय वंदना आयुष्मान कार्ड महाअभियान 28 व 29 को
वय वंदना आयुष्मान कार्ड महाअभियान 28 व 29 को

सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत जिले में वय वंदना आयुष्मान कार्ड का महा अभियान 28 से 29 मई तक आयोजित किया जाना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र ए०पी०एल० परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जाती है, वं बी०पी०एल० राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग हितग्राहियों को 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज हेतु 5 लाख रुपये तक के वय वंदना आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान किया जाता है।भारत सरकार के इस महात्वांकाक्षी योजना के अंतर्गत शेष बचे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सभी विकास खण्ड़ स्तर पर महाअभियान का आयोजन किया जाना है। जिलें के समस्त आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपील की जाती है कि वे अपना आयुष्मान कार्ड नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर संबधित स्वास्थ्यकर्ता,मितानीन,सीएचओ,आरएचओ, च्वाइस सेंटरों में सम्पर्क कर बनवा सकते है।