सूरजपुर – जिले के तीनों विधानसभा में मतदान हुआ शुरू मतदाता में दिखा उत्साह

सूरजपुर जिले में सुबह ८:०० बजे से मतदान शुरू,मतदान दल के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं,जिले के लगभग सभी पोलिंग बूथ पर मॉक पोल कर लिया गया है,सूरजपुर जिले की स्थिति कुछ इस तरह है,सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा हैं जिसमे सुबह ८:०० से शाम ५ बजे तक होगा मतदान,जिले में कुल सात लाख पांच हजार ३९१ मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग,लगभग २५ हजार नए मतदाता पहली बार करेंगे मतदान,जिले में तीन लाख ५३ हजार १२५ पुरुष, तीन लाख ५२ हजार २५६ महिलाएं और थर्ड जेंडर के १० मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग,जिले में लगभग चार हजार कर्मचारी कराएंगे मतदान,जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने लगभग पांच हजार सुरक्षा बलों को किया गया है तैनात,जिले में मतदान को लेकर किये गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम।