१७ नवम्बर को मतदान तथा ३ दिसम्बर को मतगणना

सूरजपुर /१९ अक्टूबर ३०२३/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी ९० विधानसभा क्षेत्रों के लिए आम निर्वाचन की घोषणा हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सूरजपुर के लिए तीनों विधानसभा ०४ प्रेमनगर, ०५ भटगांव व ०६ प्रतापपुर के लिए आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है।विधानसभा आम निर्वाचन २०२३ कार्यक्रम के अनुसार सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा में १७ नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार २१ अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि ३० अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि ३१ अक्टूबर तथा अभ्यर्थियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि ०२ नवंबर तथा मतदान की तिथि १७ नवंबर को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि ०३ दिसंबर को निर्धारित की गई है।निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा ४० लाख रुपए होगी। निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी को एक पृथक बैंक अकाउंट नामांकन दाखिल करने के कम से कम १ दिन पूर्व खोलना होगा एवं नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा। निर्वाचन लड़ने वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि १० हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ५ हजार रुपए निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।निर्वाचन की घोषणा के दिन से परिणाम की घोषणा तक रात्रि १० बजे से सुबह ६ बजे तक प्रचार-प्रसार बंद रहेगा।
मतदान समाप्ति के समय से ४८ घण्टे पूर्व अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र के रजिस्टर्ड मतदाता को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र छोड़कर जाना होगा।