निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात जिले के मतदाता जिला सुविधा केन्द्र में करेंगे मतदान

डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए १३ से १६ नवंबर की तिथि निर्धारित

सूरजपुर /०७ नवंबर २०२३/ अनिवार्य सेवा के मतदाता, सेक्टर आफिसर, निर्वाचन कार्य में संलग्न विभिन्न दल के अधिकारी, कर्मचारी, माइक्रो आर्ब्जवर एवं अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मी के रूप में ड्यूटी में तैनात रहने वाले के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए १३ नवंबर से १६ नवंबर तक विधानसभा वार सुविधा केन्द्र बनाये गये है। जिसके तहत अनिवार्य सेवा के मतदाता (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छ.ग. राज्य विद्युत विभाग) विधानसभा प्रेमनगर (०४) के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्र. (ई-६/६८) (१३,१४ व १५ नवंबर तक प्रातः १०:०० बजे से ०५:३० बजे तक), माइक्रो आर्ब्जवर, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, सेक्टर अधिकारी, वाहन चालक अन्य जिले के शासकीय कर्मचारी, एफ.एस.टी , एस.एस.टी एवं एमसीएमसी का जिला स्तर पर सुविधा केन्द्र विधानसभा प्रेमनगर (०४), भटगांव (०५) व प्रतापपुर (०६) के लिए जिला स्तर पर सुविधा केन्द्र क्रमशः संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्र. (ई-६/६८), संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्र. (डी-१/३७) व संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्र. (ए-२/२) में दिनाँक १३.१४.१५. व १६ नवंबर तक समय प्रातः १०:०० बजे से सायं ०५:३० बजे निर्धारित किया गया हैं। जिसमें पात्र सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का उपयोग करें।

Back to top button
error: Content is protected !!