निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात जिले के मतदाताओं ने जिला सुविधा केन्द्र में किया मतदान

सूरजपुर – अनिवार्य सेवा के मतदाता, सेक्टर आफिसर, निर्वाचन कार्य में संलग्न विभिन्न दल के अधिकारी, कर्मचारी, माइक्रो आर्ब्जवर एवं अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मी के रूप में ड्यूटी में तैनात रहने वाले के लिए जिला सुविधा केंद्र में आज डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया गया। जिसके तहत आज विधानसभा प्रेमनगर (०४) से ७७, भटगांव (०५) से ७३ व प्रतापपुर (०६) से १३ अर्थात कुल १६३ मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल ४२३ मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया है।