शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान

सूरजपुर – जिला पंचायत सीईओ और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार और महाविद्यालय के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में एवं स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी एवं यूथ रेड क्रॉस यूनिट के संगठक धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में दिए गए स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल करते हुए महाविद्यालय में चित्रकला नारा लेखन एवं मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के द्वारा के छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ,जिसमें यह प्रयास किया गया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा उनके परिवार में और वह जिस गांव में रहते हैं उसे गांव के लोगों तक मतदान के लिए अधिक से अधिक लोग प्रेरित हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए छात्र-छात्राओं के बीच मैसेज देने का प्रयास किया गया इस कार्यक्रम में कॉलेज केंपस एम्बेसडर छात्र राजवीर सिंह और छात्रा आरती जायसवाल का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा , हमारे महाविद्यालय से सभी प्राध्यापक गण नरेंद्र कुमार बंजारे सचिन कुमार मिंज प्रियांशु जायसवाल चंद्रदेव राजवाड़े अखिलेश रवि शिखा दुबे,आभा रंजन कुजूर रितेश आर्य एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी गण हरिशंकर डहरिया श्रीमती ,भोला प्रसाद यादव सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया और अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बना दिया

Back to top button
error: Content is protected !!