ओडगी में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सूरजपुर – मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत सहकारी बैंक मर्यादित ओडगी में आये कृषकों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आह्वान किया गया कि आगामी चुनाव में लोगों को लोकतंत्र में मतदान करना है। लोगों को बताया गया तथा मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया । इसमें संकुल ओडगी से श्री संजयदेव पाण्डेय और बी पी ओ ओडगी मोहम्मद महमूद ने लोगों को शपथ दिलाया।