स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

सूरजपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के बाहरी प्रांगण में फुलवारी की सुरक्षा हेतु घेराव निर्माण के लिए ईंटा ढोकर श्रमदान किया इस श्रमदान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 38 स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण श्रमदान दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल तथा महाविद्यालय प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते तथा अन्य सहायक प्राध्यापकों रामनिवास पटेल ने भी बच्चों के साथ इस श्रमदान में भाग लिया बिहारपुर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई लगातार समाज में जागरूकता स्वास्थ्य शिक्षा तथा सहयोग की भावना को लेकर काम करती रही है इस श्रमदान में वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवम तिवारी दीपिका सिंह सुनील अग्रहरी पूजा वैश्य निभम जायसवाल सुनैना वैश्य राजकुवर सिंह पुष्पांजलि वेदप्रकाश नीतेश वैश्य आदि का विशेष योगदान रहा I
