महाविद्यालय में हुआ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

शशि जायसवाल ओडगी
सूरजपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहार पुर में जिला चिकित्सालय सूरजपुर के दिशा निर्देशन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सातपुते कि मार्गदर्शन वं रेड क्रॉस रेड रिबन संगठन धीरेंद्र कुमार जायसवाल के उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान करने के प्रति जागरूकता तथा रक्तदान करने के फायदे व रक्तदान करने से लोगों में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करना रहा। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। शिविर में सर्वप्रथम दीपक तिवारी बी.ए.अंतिम वर्ष के छात्र द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में 20 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया इस शिविर में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमन भगत एवं स्वास्थ्य केंद्र बिहरपुर तपेश्वर वं स्टाफ जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं जयप्रकाश वर्मा स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान ने शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शिविर में महाविद्यालय के सचिन मिंज, पिंटू कुमार गुप्ता,रामनिवास वं स्टाफ की सहभागिता रही। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में अपना रक्तदान किया शिविर को सफल बनाने में शिवम तिवारी भारत सिंह,आशुतोष बैस,रवीना साहू, निभम जायसवाल आदि छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।