समर कैंप में पहुंचे वालीबॉल संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ियों से की मुलाकात

सूरजपुर। जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अजय गोयल, जिला सचिव रामश्रृंगार यादव, जिला उपाध्यक्ष आर.एन. पटेल, कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, सोनू यादव जिला मुख्यालय स्टेडियम ग्राउंड के वालीबाल ग्राउंड में आयोजित समर कैंप में पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किये। जिला वालीबाल संघ अध्यक्ष अजय गोयल के द्वारा खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन कर जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करते हुये उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनायें दी गई। खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुये 21 दिनों के लिये समर कैंप में आये 60 वालीबाल खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रामश्रृंगार यादव के द्वारा किया गया। सभी वालीबाल खिलाड़ियों के द्वारा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान बडी संख्या में वालीबाल खिलाडी उपस्थित रहे।