विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल नें बलरामपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री क़े नाम ज्ञापन सौपा

सूरजपुर

सूरजपुर. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ज़िला सूरजपुर ने प्रदेश में हो रही हत्या व हिंदू विरोधी गतिविधियों के बढ़ते मामलों के विषय मे बलरामपुर की घटना को लेकर आज मुख्यमंत्री क़े नाम ज्ञापन सौपा है| जिसमे बताया गया कि बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक,सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या कर दी गई है,और प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में केवल लीपापोती की जा रही है। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था मैं सुजीत स्वर्णकार का शव जंगल में पाया गया था। मृतक के शरीर मे पैट और जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया, इस बात का पंचनामा में भी उल्लेख है। उसकी उंगलियां टूटी हुई थीं और गर्दन भी तोड़ी गई थी।उसे हलाल करके अधमरा करने के बाद जीवित शरीर पर विद्युत करंट लगाया गया, जो कि किसी निश्चित स्थान पर किया गया होगा। इस प्रकार तड़पा-तड़पा कर बर्बरतापूर्वक हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। साथ ही जिस लड़की की भी हत्या की गई, उसकी बड़ी बहन को गौ तस्कर का रात के 1 बजे फोन आता है, और इससे इस षइयंत्र की पुष्टि होती है। तथ्यपरक जांच होने के पश्चात इसमें निश्चित गौ तस्करों की संलिप्तता होने की आशंका है। ज्ञापन में बताया गया है कि बलरामपुर बजरंग दल जिला सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है।और हिन्दु रक्षकों को हतौत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। हत्या का कारण एक षइ्यंत्रपूर्वक आक्रमण है।हाल के सरकार गठन के बाद से प्रदेश में कवर्धा में साधराम यादव की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दिया गया,वही बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार की हत्या हो गई प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लव जिहाद,धर्मांतरण व गौ तस्करी के मामले बढ़े है। प्रदेश के अन्य जिलों में जो घटनाएं हो रहा है। उसमे भी मंत्रियों का व्यवहार धर्मसमाज के प्रति सकारात्मक नही दिखाई दे रहा है। दिए ज्ञापन में बताया गया है कि छतीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम जैसे अनुभवी एव जिम्मेदार नेता अपने दायित्वों से पूरी तरह विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। जिसे सही नही कहा जा सकता है। बजरंग दल छत्तीसगढ़ ने यह अनुरोध की है कि ऐसे घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो,जिससे धर्मसेवकों की हत्या व हमलों पर रोक लगे,प्रदेश के अंदर अवैध गतिविधियों पर रोक लगे अन्यथा संगठन अपनी लड़ाई स्वय लड़ने के लिए तैयार है। अगर ऐसे बड़े मामलों पर आगे कार्यवाही नही होती है तो छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रांतव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा एवं मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव की बात कही है| ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ की हवाओं में जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, उस पर तत्काल लगाम लगाई जाए और कठोर कानून बना कर सख्ती से उनसे निपटा जाए।

हत्या पूर्व का मामला…

छतवा,थाना रामानुजगंज चौकी विजयनगर जिला-बलरामपुर (छ0ग0) निवासी और उसके दामाद, संमधी, साडू पुत्र एवं घर के अन्य सदस्य सहीत’ रिस्तेंदारों कें द्वारा अपने घर में ही गौवंश की निर्मम हत्या कर घर में होने वालें कार्यक्रम में दावत दिया गया था। उसके बचे अवशेष को घर में ही गड्डा खोदकर दफना दिया गया जिसकी ज़ानकारी हिंन्दू समाज एवं विश्व हिन्दू परिषद बज़रंग दल को प्राप्त होने पर विज॑यनगर चौंकी में सूचना दी गई जिस पर 35 किलो एवं अवशेष बरामद कर गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया था कि पुर्व में भी इस व्यक्ति के घर में हत्या कर मांस का भक्षण किया गया है। बजरंग दल बलरामपुर के द्वारा इस मामले की शिकायत करने से नाराज लोगो ने प्रतिशोध के चलते इस घटना को अंजाम दिया हो जो जांच का विषय है।बजरंग दल ने मांग की है कि सुजीत स्वर्णकार की हत्या मामले की सीबीआई जांच हो ताकि निष्पक्ष जांच हो व न्याय मिल सके। मृतक के परिजनों को सहायता हेतु 1 करोड़ राशि प्रदान की जाये| मामले की जांच उपरांत दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाये| ज्ञापन सौपने के दौरान ज़िला क़े बजरंग दल कोरिया क़े विभाग संयोजक दिनेश साहू,विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री संजय देवांगन, बजरंग दल जिला सहसंयोजक अनुज साहू, नगर संयोजक सूरजपुर पवन गुप्ता, ग्राम अध्यक्ष आस्तिक कुशवाहा(विक्की), देवा रोहित कसेरा के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

Back to top button
error: Content is protected !!