ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर पैसे मांगने संबंधी वायरल ट्रैफिक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

सूरजपुर – सूरजपुर रात्रि में राजमोहिनी माता चौक में एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर नो एंट्री में एंट्री करने के लिए पैसे मांगने संबंधी वायरल वीडियो दिखाया जारहा है जो प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रकृति का है जिसे पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने त्वरित गंभीरता से संज्ञान लिया है और तत्काल प्रभाव से यातायात शाखा में पदस्थ आरक्षक दिलीप देशमुख को निलंबित कर रक्षित केंद्र में संबद्ध कर दिया है। इस मामले की जांच रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी को सौंपी गई है।