रेल्वे क्रासिंग अंडर बीज पुलिया,निर्माण की वर्षों से जारी मांग, अब करेंगे ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

सुरजपुर। जिले के करंजी रेलवे स्टेशन के पास ग्रामवासियों के आवागमन के लिए अब तक रेलवे ने क्रॉसिंग अंदर ब्रिज का निर्माण नही किया है जिसकी यहां के ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे है, के बाद आवेदन देने के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का दी चेतावनी निर्णय लिया है, आज सभी ने एकत्रित होकर जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र सौंपा है। सौपे अपने पत्र में बताया है कि सुरजपुर जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत करन्जी नमदगिरी रूनियाडीह से होकर सोहागपुर जाने वाले मार्ग पर लगभग 12 कि.मी. दुरी में स्थित है, जहाँ की जनसंख्या की कुल आबादी लगभग 3000 है । जहाँ किसान लगभग 95 प्रतिशत है, जो मात्र अपने कृषि कार्य करके आय प्राप्त कर अपना परिवार की भरण पोषण करते है, यहां के किसानों की 50 प्रतिशत भूमि रेल्वे लाईन की दुसरे तरफ अर्थात ग्राम झुमरपारा भटगांव कि ओर जाने वाले सड़क के उत्तर की ओर स्थित है जिस पर आये दिन किसान रेल्वे लाईन पार करके अपने कृषि कार्य करते आ रहे है। कृषि कार्य के लिये किसानों को मवेसी लाने-ले जाने में रेल्वे लाइन पार करने में काफी असुविधा होता है, और किसान खेत में आते जाते समय कभी भी रेल के चपेट में अपने मवेसी का जान गवा देते है। रेल्वे लाईन के निचे पुलिया नहीं होनें से किसान अपना फसल ट्रैक्टर से घर लाना चाहता है, तो उसे ग्राम झुमरपारा नावापारा, राई, दतिमा, खरसुरा से होते हुये लगभग 20 कि.मी. कि दुरी तय करते हुये लाना पडता है। कई बार दिए आवेदन ग्राम पंचायत करन्जी रेल्वे लाईन के नीचे एक पुल के मांग के लिये कई बार रेल्वे के उच्च अधिकारीयों को आवेदन पत्र दे कर अपनी समस्या से अवगत कराये, परन्तु आज तक रेल्वे सरकार कि ओर से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। किसान अपने पूर्वजो के समय से आज तक कृषि कार्य करने में परेशानी उठाते आ रहे है, इस संबंध में राज्य शासन को अवगत कराने के उदद्देश्य से वर्ष 2017 में कोरिया पूर्व विधायक भैयालाल राजवाडे जी पूर्व कैबिनेट मंत्री (छ.ग. शासन) मुख्य अतिथि के रूप में जब करंजी आये थे तो उन्हे भी किसान अपनी समस्या को बताते हुये रेल्वे लाईन के नीचे पुलिया अन्डर ब्रिज की मांग के सम्बंध में अवगत कराया गया था, इसी प्रकार सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधान सभा क्षेत्र के माननीया श्रीमती रेणुका सिंह (पूर्व कैबिनेट मंत्री छ.ग. राज्य शासन को भी इस संबंध में अवगत कराया गया था इसके बावजूद भी आज तक रेल्वे एवं राज्य सरकार इस संबंध में कोई भी ध्यान नहीं दिये और ग्राम करन्जी के किसान रेल्वे लाईन के नीचे पुलिया (अंन्डर ब्रिज) नहीं होने से परेशान होते आ रहे है। बने अंदर ब्रिज केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश के विकास के लिये एक गावं से दुसरे गावं को जोडने के लिये आये दिन सडक एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराये जा रहा है परन्तु ग्राम करन्जी के किसानों के कृषि कार्य के लिये रेल्वे लाईन के निचे एक पुलिया अन्डर ब्रिज का निर्माण न राज्य सरकार और ना ही केन्द्र सरकार का ध्यान आज तक दे पा रही है। ग्राम करन्जी एवं ग्राम तेन्दुपारा के मध्य में रेण नदी पुलिया नही होने से लोगों को आने-जाने में ज्यादा दुरी तय करके ज्यादा समय लगाकर आना जाना पड रहा है। यदि ग्राम करन्जी के लोगों को ग्राम बसदेई जाना होता है तो लगभग 25 कि.मी. की दुरी तय करके और ज्यादा समय लगाकर जाना पडता है, जबकि ग्राम पंचायत करन्जी से बसदेई की दुरी लगभग 7 कि. मी. है, इसी प्रकार यदि ग्राम करन्जी के लोगों को भैयाथान तहसील जाना होता है तो उन्हे 50 कि.मी. की दुरी तय करके जाना पडता है। जबकि करन्जी से भैयाथान कि दुरी 15 किमी. है। करेंगे बहिष्कार ग्राम करन्जी के ग्राम वासी एवं किसान कृषि कार्य करने में और अपने गांव से दुसरी गांव जाने में रेण नदी में पुल एवं रेल्वे लाईन में पुलिया अन्डर ब्रिज नहीं होने के कारण परेशान है’। जिस कारण से मजबुर हो कर आने वाला लोक सभा चुनाव का बहिष्कार  दी चेतावनी करते हुये चुनाव में भाग नहीं लेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!