चन्दोरा में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीण खुश

 

सूरजपुर।चन्दोरा में ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी की पहल पर तत्काल ट्रांसफार्मर लग जाने ग्रामीण खुश है। चन्दौरा के ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में अंधेरा होने की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी को दी जिस पर उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से बात कर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा और विभाग ने भी त्वरित पहल कर ट्रांसफार्मर लगा दिया जिससे ग्रामीणों में खुशी लहर दौड़ गई।इस पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिव भजन सिंह और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष कुंदन मिश्रा आईटी सेल के सचिव विधानसभा दीपक यादव जगन्नाथ नाम से सोमनाथ जय राम प्रसाद अमरलाल जयसिंह श्यामलाल सहित अन्य बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!