प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन मकान में स्थगन आदेश ग्रामीण दर दर भटकने को मजबूर

जशपुर – बगीचा
जशपुर – बगीचा प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन मकान में स्थगन आदेश जारी किये जाने रामपुकार यादव उम्र 85 वर्ष, पिता स्व. दादेराम यादव, जाति-अहिर, निवासी ग्राम डुमरटोली वार्ड क्र-04, तह-बगीचा, के मूल वासिन्दा है।यह कि नगर पंचायत के अजय कुमार वं सुबोध जायसवाल नामक व्यक्ति द्वारा मूल दस्तावेज की छायाप्रति लिया गया। आवेदक के स्वयं के खाते में 14/09/2023 को प्रधान मंत्री आवास योजना ‘शहरी नगर पंचायत के द्वारा आवास निर्माण बावत् रू. 56,500/- छप्पन हजार पांच सौ रू. की प्रथम किस्त आवेदक के खाते में दर्ज कर भुगतान किया गया है।3. यह कि नगर पंचायत के द्वारा प्रधान मंत्री आवास ‘शहरी” का निर्माण शुरू करने को कहा गया। जिसके आदेश पर्यन्त आवेदक निर्माण हेतु मकान का निर्माण शुरू किया वं चारी दिवारी बनवाकर तैयार किया गया है। जिसके उपरांत नगर पंचायत बगीचा के समस्त अधिकारियों के द्वारा आवेदक के घर आकर मकान निर्माण को बन्द करवा दिया गया है। आवेदक के नगर पंचायत के अधिकारियों के पूछे जाने पर आवेदक का किसी प्रकार का कोई भी रिकॉर्ड नही है। यह कहकर अपात्र घोषित किया गया। इस कारण से मकान निर्माण स्थगन आदेश अधिकारियों द्वारा घर आकर कार्य बन्द करवा दिया गया है। ओवदक इस कार्य में अधुरा निर्माण कर स्वयं की पुजी 1,00,000/- एक लाख रू. व्यय कर चुका है।आवेदक का एकमात्र जवान विवाहित पुत्र जिसकी मृत्यु सन् 2015-16 में आकस्मिक वृक्ष गिरने से वृक्ष में दबने से मृत्यु हो गया है। अभी वर्तमान में आवेदक का पोता उम्र-09 वर्ष का पालन-पोषण भी आवेदक द्वारा किया जा रहा है। आवेदक अत्यंत आर्थिक वं पारिवारिक परेशानी में तृप्त है। आवेदक की दयनीय स्थिति को मद्दे नजर करते हुये तत्काल सक्षम अधिकारी नगर पंचायत को मकान निर्माण करवाने जाने बावत् उचित कार्रवाई करें