मछली पकड़ने डेम गए ग्रामीण डूबा…

सूरजपुर. मछली पड़ने गए ग्रामीण की डेम में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर ब्लाक के बलदेवनगर निवासी नैन सिंह 50 वर्ष पिता धीरसाय शुक्रवार को दोपहर में मछली पकड़ने गांव के समीप डैम में गया था उसी दौरान वह डेम के गहरे पानी मे डूब गया। आज डीडी आरएफ टीम को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच रेस्क्यू कर डेम से शव को बरामद किया।