नाग नागिन का अद्भुत लीला…दूध पिला रहे है ग्रामीण.

बैकुंठपुर- कोरिया
बैकुंठपुर- कोरिया जिले के ग्राम चारपारा में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है, यहां तालाब में ग्रामीणों ने नाग के जोड़े दिखने कुछ युवकों ने उसके दूध पिलाया है तो वही एक युवक ने नाग को गले मे डाल लिया था जिसको नाग ने ड़स कर मौत की नींद भी सुला दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर जनपद के ग्राम पंचायत चारपारा में स्थित तालाब में दूर दूर से लोग नाग देवता के दर्शन के लिए पहुंच रहे, नाग देवता देखने सुबह शाम काफी भीड़ होती हैज़ नाग देवता भी तालाब के चारो ओर तैर कर घूमते रहते है, और उनके मूड के हिसाब से लोगो के द्वारा लाया दूध पीते है।तालाब में घूम कर ग्रामीणों के पास नाग खुद आ जाते है, वो हर किसी के हाथ से दूध भी नहीं पीते है। ग्रामीण नाग को छू रहे है और वो उनका कुछ नही करता है, ये सिलसिला लगभग 15 दिनों से जारी है।
गले मे डाल कर घूमने से काटा और हुई मौत
चारपारा में रोचक नजारा देखा जा रहा है, पर ग्राम के अमरसिंह ने नाग को गले मे उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की तो नाग ने उसे काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे को गुजरे तीन दिन बीत गए है।