सम्मान के बाद समय से पहले स्कूल बंद करने से ग्रामीण नाराज,समूचा स्कूल सस्पेंड
शिकायत पर हुई कार्रवाई, हड़कम्प

सूरजपुर।शिक्षक दिवस पर जिले के एक समूचे स्कूल को सस्पेंड कर दिए जाने से जिले भर में हड़कंप मच गया है।यह पहला मामला होगा जब लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने यह संकेत दिया है कि शिक्षकों की मनमानी नही चलेगी।मामला सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम गणेशपुर का है जहाँ माध्यमिक व प्राथमिक शाला के सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।बताया गया है 5 सितंबर को करीब 11 बजे स्कूल में ग्रामीणों ने जब तालाबंद पाया तो इसकी सूचना मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत कलेक्टर, डीईओ को दी।जिसे प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और जब स्कूल में दबिश दी गई तो शिकायत सही मिलने पर प्राथमिक शाला के तीन व माध्यमिक शाला के 4 शिक्षकों पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की गई।बताते है कि शिक्षक दिवस पर टीचर स्कूल तो पहुंचे थे पर खुद का सम्मान कराने के बाद स्कूल बंद कर वापस घर लौट गए। स्कूली छात्र-छात्राओं को ना ही मध्यान्ह भोजन कराया गया और न ही उन्हें पोषण आहार बांटा गया।जिससे ग्रामीण बेहद नाराज थे।
इस टीम ने दी थी दबिश….
बताया गया है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने एक टीम गठित कर शिकायतों की जांच के लिए गांव भेजा था।जिसमे तहसीलदार,बीईओ वं संकुल प्रभारी शामिल थे।जिन्होंने शिकायत सही मिलने पर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दी।जिस पर संयुक्त संचालक ने यह कार्रवाई की है।