टांगी से हमला कर ग्रामीण को किया घायल उपचार के दौरान मौत आरोपी गिरफ्तार

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर सलका गांव में पखवाड़े भर मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित बुधमान सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना उमेश्वरपुर चौकी के ग्राम सलका की है। बताया गया कि 22 मई को सलका टिपरिया पारा के धनेश्वर साय पिता जगदेव सिंह गोंड़ 33 वर्ष ने मुड़ापारा सलका निवासी बुधमान सिंह गोंड़ की बहन भगतीन से कहा कि तुम अपनी लड़की की शादी सिलफिली में क्यों कर दी हो। इसी बात से नाराज बुधमान सिंह पिता स्वर्गीय ननकू सिंह गोंड़ ने गाली गलौज करते हुए टांगी से धनेश्वर सिंह के सिर और पीठ में प्राण घातक हमला कर दिया। हमले के बाद उसने सरपंच के साथ खून से लथपथ धनेश्वर को अंबिकापुर ले जाकर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। रायपुर मेकाहारा में इलाज करा कर उसे वापस अंबिकापुर लाकर मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो जून को उसकी मौत हो गई। मामले में सलका उमेश्वरपुर चौकी में आरोपित बुधमान सिंह पिता स्वर्गीय ननकू राम 48 वर्ष के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का अपराध कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिक्षा में जेल भेज दिया गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!