मुखबिरी के संदेह में ग्रामीण के साथ मारपीट,,पढ़िए पूरी खबर

सूरजपुर। वनविभाग की मुखबिरी के संदेह में न केवल एक ग्रामीण के साथ मारपीट की गई बल्कि उसके घर को आग के हवाले किये जाने की घटना सामने आई है।शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबरों के अनुसार जिले के रमकोला का यह मामला है। जहां इस वर्ष जनवरी माह में करंट से हाथी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करके दफना दिया गया था। जांच के बाद वन विभाग ने 11 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था, जिसमें 10 लोगों की जमानत हो गई है और एक आरोपी अभी भी जेल में है। जमानत पर छूटने के बाद आरोपियों ने गांव के ही रामजीत अगरिया को यह कहकर परेशान करना शुरू कर दिया कि उसने ही वन विभाग से मुखबिरी की है। इसी सन्देह पर आरोपियों ने उसके व उसके परिवार जनों के साथ मारपीट की,साथ ही रात में उसके घर में आग लगा दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इससे कोई जनहानि नही हुई और न ही बड़ा नुकसान हुआ।लेकिन पीड़ित व उसका परिवार इस बात को लेकर भयभीत है कि कहीं उस पर कोई हमला न हो जाये।पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मामले में अभी कोई कार्रवाई न होने से वे और ख़ौफ़ज़दा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!