धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम..
राजापुर, सलका, खोरमा इत्यादि स्थानों पर शिविर का किया गया आयोजन

शिविरों के माध्यम से योजनाओं की दी जारी है जानकारी
सूरजपुर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सूरजपुर जिले के चिन्हित जनजातीय गांवों में व्यापक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य आदिवासी अंचलों में बुनियादी सुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा आजीविका जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों को लाभान्वित कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों में अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। आज विकासखंड भैयाथान के ग्राम पटियाडांड, चौनपुर, मोहली, केवटाली में शिविर लगाए गए। वहीं विकासखण्ड ओड़गी के केसर, छतौलिबिजो, खोड़, इंजानि, टमकी, मसनकी में भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाभ प्रदान किए गए।विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम लोलकी, खुंशी, पहिया, मानी, बरौल, अमनदोन, करंजवार, सरहरी, खोरमा एवं डुमरखोली में भी धरती आबा अभियान के तहत शिविर आयोजित कर जनजातीय समुदायों को लाभ पहुंचाया गया।इसी क्रम में विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्राम चंदनगर, अभयपुर, सलका, नमना में भी शिविरों का आयोजन किया गया। विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम परशुरामपुर, राजापुर, मोहनपुर, सेन्दुरी एवं पतरापाली में शिविर का आयोजन किया गया। विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम करमपुर, कसकेला, बिहारपुर, पार्वतीपुर, जुडवानी में भी शिविरों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गईं। धरती आबा अभियान के इन शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।