ग्राम लुल्ह उल्टी दस्त से अधेड़ महिला की हुई मौत

 

द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – जिले के पहुंचविहीन ग्राम लुल्ह में उल्टी दस्त का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है बिहरपुर चांदनी क्षेत्र के प्रभावित ग्राम लुल्ह में उल्टी दस्त से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई है! इससे पहले भी करीब 10 दिन पूर्व एक महिला की मौत हो चुकी है! वहीं लुल्ह के कई ग्रामीण उल्टी दस्त के प्रकोप से पीड़ित है! स्वास्थ्य विभाग जानकारी लगते ही गांव में कैम्प लगाकर पीड़ित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करते हुए उन्हें संबंधित बीमारी की दवा दे रहे है और मौसमी बीमारी से बचाव के उपायों से भी अवगत कराते हुए सावधानी बरतने की सलाह ग्रामीणों को दे रहे है! ताकि उन्हें राहत मिल सके! इधर स्वस्थ्य विभाग गांव में उल्टी दस्त जैसी बीमारी से मौत की बात को नकारते हुए पूर्व में हुई महिला की मौत को दमा तथा आज हुई महिला की मौत को हार्ट् अटेक से होना बता रही है!स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियो के अनुसार!

गांव में विभाग के द्वारा नजर रखी जा रही है और समय समय पर शिविर लगाकर वहां के ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है और दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है!

Back to top button
error: Content is protected !!